महाराष्ट्र : उपमुख्यमंत्री ने भगवान विठ्ठल की शासकीय महापूजा की

महाराष्ट्र : उपमुख्यमंत्री ने भगवान विठ्ठल की शासकीय महापूजा की
WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र : उपमुख्यमंत्री ने भगवान विठ्ठल की शासकीय महापूजा की


मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को तड़के सोलापुर जिले में स्थित पंढरपुर में कार्तिकी एकादशी के अवसर पर भगवान विठ्ठल और रुक्मिणी माता की शासकीय महापूजा की। इस मौके पर फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी उपस्थित थीं।

इस वर्ष नासिक जिले के डिंडोरी तहसील के माले दुमाला गांव के बबन विठोबा घुगे और उनकी पत्नी वत्सला बबन घुगे को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस के साथ वारकरी के रूप में महापूजा में शामिल किया गया और पूजा संपन्न होने के बाद दोनों को सम्मानित किया गया।

कार्तिकी एकादशी के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से करीब चार से पांच लाख श्रद्धालु पंढरी में पहुंचे हैं। विठ्ठल के नाम के जाप से पंढरी नगर गूंज रहा है। राजकीय पूजा के बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उनकी पत्नी अमृता फड़णवीस का मंदिर समिति के सह-अध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज औसेकर ने अभिनंदन किया। महापूजा के बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने विठ्ठल मंदिर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रथम चरण के कार्य के लिए 26 करोड़ 44 लाख रुपये का चेक मंदिर समिति को सौंपा गया।

पंढरपुर में भगवान विठ्ठल और रुकमणि माता का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं को भारी भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जिससे महापूजा के दौरान मंदिर क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है, लेकिन श्रद्धालुओं की भक्ति भाव से पूरा पंढरपुर शहर विठ्ठलमय हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story