जयराम ठाकुर एक परेशान व्यक्तित्व : मुकेश अग्निहोत्री
हमीरपुर , 15 दिसंबर (हि. स.)। हमेशा से विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर पर अटैकिंग मोड पर रहने वाले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को एक बार फिर से उनपर पलटवार किया है। हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर बड़े परेशान व्यक्तित्व हैं।
उन्होंने कहा कि जयराम पांच साल मुख्यमंत्री रहे हैं इसलिए उन्हें पता होना चाहिए कि अगर कोई डेलीगेशन कहीं जाता है तो वहां पर परिस्थतियों का अध्ययन कर जाता है। उन्हें समझना चाहिए कि निवेश आने में समय लगता है। इसके लिए व्यवस्था को समझना जरूरी होता है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आप अपने समय में विदेश से प्रदेश के लिए कुछ नहीं ला सके और अब बिना वजह से बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश से बाहर पांव तक निकाला नहीं है और टिप्पणियां शुरू कर दी है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के दुबई दौरे पर सवाल उठाए थे। मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को फॉरेस्ट स्पोट्र्स एंड ड्यूटी मीट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
केंद्र सरकार से हिमाचल को 633 करोड़ की आर्थिक मदद जारी किए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए आपदा के लिए राशि भाजपा के प्रयासों से जारी नही हुई है बल्कि कांग्रेस ने अपना पक्ष केन्द्र के पास रखा है जिसके चलते राहत राशि जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 12 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है लेकिन पैकेज तो दूर की बात क्लेम तक नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए पैसों का श्रेय लेने के लिए भाजपाई दौड़े हुए हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोग पैसा रुकवाने के लिए लगे हुए हैं।
मुकेश ने आरोप लगाया कि भाजपा की वजह से हिमाचल को राहत राशि नही मिल पाई है। बीजेपी द्वारा सीपीएस और डिप्टी सीएम के पद को लेकर कोर्ट में दायर याचिका बारे मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह मामला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के विचाराधीन है इसलिए वे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।