समाजसेवी एवं किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अमरचंद वर्मा का निधन

WhatsApp Channel Join Now
समाजसेवी एवं किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अमरचंद वर्मा का निधन


मंडी, 17 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधान एवं पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष कामरेड अमर चंद वर्मा के निधन पर विभिन्न संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। कामरेड वर्मा एक जाने माने वकील, प्रतिबद्ध वामपंथी और समाजसेवी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जन-मानस की सेवा में लगा दिया। अमर चंद वर्मा पंचायतीराज संस्थाओं से भी जुड़े रहे। जिसके चलते वे लंबे अर्से तक धार पंचायत के प्रधान रहे। वहीं पर पंचायत समिति के अध्यक्ष भी रहे।

बुधवार बीती रात धार पंचायत के रखूहन गांव में उनका निधन हो गया। उनके निधन पर भाकपा के पूर्व राज्य सचिव देशराज शर्मा, पूर्व जिला सचिव ललित ठाकुर, अध्यापक नेता धर्म पाल सरोच ने शोक व्यक्त किश है। उन्होंने भाकपा की तरफ से एडवोकेट अमर चंद वर्मा की अंत्येष्टि में भाग लिया। कामरेड अमर चंद वर्मा मंडी सदर विकास खंड के अध्यक्ष और किसान सभा के प्रादेशिक अध्यक्ष भी रहे। उनका न रहना वाम आंदोलन के लिए भारी क्षति है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story