शिमला में किराए के भवनों में चल रहे सरकारी दफ्तरों को धर्मशाला शिफ्ट करने की उठी मांग, मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

WhatsApp Channel Join Now
शिमला में किराए के भवनों में चल रहे सरकारी दफ्तरों को धर्मशाला शिफ्ट करने की उठी मांग, मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल


शिमला में किराए के भवनों में चल रहे सरकारी दफ्तरों को धर्मशाला शिफ्ट करने की उठी मांग, मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल


शिमला, 29 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मंगलवार को कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी के नेतृत्व में धर्मशाला से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि राज्य के विभिन्न स्थानों विशेषकर शिमला में किराए के भवनों में चल रहे सरकारी कार्यालयों को धर्मशाला में मौजूद खाली पड़े सरकारी भवनों में स्थानांतरित करने पर विचार किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल ने तर्क दिया कि यदि ऐसे सरकारी कार्यालयों को धर्मशाला में उपलब्ध सरकारी भवनों में स्थानांतरित किया जाता है तो इससे न केवल राज्य सरकार के राजस्व पर पड़ रहा वित्तीय भार कम होगा, बल्कि शहरी क्षेत्रों में बढ़ती भीड़ को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story