टैक्सी मैक्सी यूनियन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
टैक्सी मैक्सी यूनियन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन


नाहन, 17 दिसंबर (हि.स.)। टैक्सी मैक्सी यूनियन जिला सिरमौर ने बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर जिला के एसपी एनएस नेगी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एसपी सिरमौर से निजी गाड़ियों द्वारा उठाई जा रही सवारियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसके अलावा नाहन शहर में टैक्सी स्टैंड बनाने और पूर्व में टैक्सी खड़ी करने के लिए चिह्नित स्थानों पर निजी वाहनों को हटाने की गुहार लगाई है।

यूनियन के अध्यक्ष आकर्षण शर्मा ने बताया कि लगातार टैक्सी मैक्सी यूनियन सिरमौर अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन को अवगत करवाती आई है। लेकिन प्रशासन टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है । उन्होंने कहा कि लगातार बाहरी राज्यों की निजी गाड़ियां सवारियां ढो रहे हैं जिससे टैक्सी चालकों को एवं ऑपरेटर को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार को टैक्स देने के बावजूद भी उन्हें सवारियां नहीं मिल रही हैं । निजी वाहन चालक लगातार सवारियों को ढोने का कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शहर में टैक्सी स्टैंड ना होने से समस्या बढ़ी है । पूर्व में निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर निजी वाहनों ने डेरा जमाया है जिन्हें अगर हटने के लिए कहा जाए तो यह लोग लड़ाई झगड़े पर उतर आते हैं। उन्होंने एक बार फिर एसपी सिरमौर से समस्याओं के समाधान की गुहार लगाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story