देई 2.0 कार्यक्रम के तहत बागी विद्यालय में चित्रकला तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं
मंडी, 5 दिसंबर (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन मंडी द्वारा चलाई जा रही अनूठी पहल देई 2.0 कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में वृत स्तरीय किशोरी मेलों का आयोजन शुरू हो गया है। इन मेलों का उद्देश्य किशोरियों के समग्र विकास, शिक्षा, सुरक्षा, मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी-सदर जितेंद्र सैनी ने दी। इसी श्रृंखला के तहत आज वृत कटौला द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बागी में वृत्त स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज ठाकुर ने की।
उन्होंने ‘देई 2.0’ कार्यक्रम की सराहना की और छात्राओं को जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। मेले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मासिक धर्म स्वच्छता और बाल विवाह रोकथाम विषयों पर आधारित चित्रकला तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता में शुषमा (कक्षा 9) प्रथम, वंशिका (कक्षा 11) द्वितीय और लक्ष्मी (कक्षा 7) तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन लेखन में रमेश (कक्षा 12) प्रथम, प्रीक्ष (कक्षा 10) द्वितीय तथा चिंता (कक्षा 10) तृतीय स्थ
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

