शिमला में अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now


शिमला, 26 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र के लालपानी इलाके में पुलिस ने सोमवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक़ मृतक का उम्र करीब 50 से 55 वर्ष है। शव गली-सड़ी अवस्था में था और पिछले कई दिनों से सुनसान जगह झाड़ियों में पड़ा था। इस जगह से जब बदबू आने लगी, तो स्थानीय लोगों को झाड़ियों में शव के पड़े होने का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story