कुल्लू में दो महीने से लापता व्यक्ति का शव बरामद
कुल्लू, 04 जनवरी (हि. स.)। कुल्लू की खराहल घाटी से दो महीने पहले अचानक लापता हुए व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार देर शाम बरामद हुआ है। लापता होने के बाद परिजनों द्वारा उसकी तलाश अलग-अलग जगह पर की गई लेकिन कहीं कोई भी सुराग नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ कुल्लू मुख्यालय में दो बार धरना प्रदर्शन किया था।
बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बिजली महादेव के समीप 16 टंकी नामक जगह में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम थाना प्रभारी सदर कुल्लू मनीष शर्मा के नेतृत्व में मौका पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल पा रहा था कि शव लापता हुए जगमोहन का है या किसी और व्यक्ति का।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही 16 पुलिस कर्मी तैनात कर दिए ताकि शव के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो।
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि जगमोहन उर्फ निजू निवासी भ्रेण, खराहल जिला कुल्लू का शव बिजली महादेव के समीप पाया गया है। मृतक जगमोहन बीते चार नवंबर से लापता था। मृतक के कपड़ों, मोबाइल ओर टॉर्च से उसकी पहचान हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। आज टीम मौका पर पहुंच कर साक्ष्यों को जुटाएगी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।