उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईजीएमसी शिमला में ‘गुरु के लंगर’ सेवा में की सहभागिता

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 18 दिसंबर (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज आईजीएमसी शिमला में प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्य स्मृति में ‘ऑलमाईट ब्लेसिंग्ज संस्था’ द्वारा वर्षों से संचालित ‘गुरु के लंगर’ सेवा में सहभागिता कर सेवा कार्य किया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘गुरु के लंगर’ जैसी सेवाएं निस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची मिसाल प्रस्तुत करती हैं।

उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रेम, सम्मान और आत्मीयता के साथ भोजन उपलब्ध करवाया जाता है, जो समाज में सेवा और करुणा की भावना को सुदृढ़ करता है।

अग्निहोत्री ने ‘ऑलमाईट ब्लैसिंग्ज संस्था’ के संस्थापक सरबजीत सिंह बॉबी की सराहना करते हुए कहा कि वे पिछले 11 वर्षों से पूर्ण समर्पण और सेवा भावना के साथ इस महान मानवीय कार्य को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और सेवा, सहयोग व संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

उप-मुख्यमंत्री ने संस्था से जुड़े सभी सेवाभावियों को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ऐसे सामाजिक और मानवीय प्रयासों को सदैव प्रोत्साहित करती रहेगी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story