उप-मुख्यमंत्री ने 12वीं की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 17 मई (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम, समर्पण और लगन से इस सफलता को हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि परिवार के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता बच्चों का उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सुनहरा कदम है।

उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से विद्यार्थी इस लक्ष्य को हासिल कर पाए हैं।

उप-मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story