उपायुक्त अनुपम कश्यप ने किया जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में औचक निरीक्षण
शिमला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बुधवार देर शाम पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग का औचक निरीक्षण किया। वे लगभग पौने आठ बजे स्कूल परिसर पहुंचे और दो घंटे तक वहां रहे। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं, हॉस्टल और मैस का निरीक्षण किया और छात्रों से सीधा संवाद किया।
उपायुक्त ने छात्रों से पढ़ाई और अन्य स्कूली विषयों पर फीडबैक लिया। उन्होंने मैस में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और दैनिक भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने फूड इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि हॉस्टल मैस से खाद्य सैंपल लेकर रिपोर्ट जिलाधीश कार्यालय में भेजें।
उन्होंने छात्रों को मेहनत करने और खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, उपायुक्त ने शब्दकोश पढ़ने की आदत विकसित करने की भी सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मैस और अध्ययन स्थलों पर पर्याप्त लाइट लगाने के निर्देश दिए जिससे रात में पढ़ाई में कठिनाई न हो।
बॉयज हॉस्टल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था की सराहना की और छात्रों से दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
मुख्य मार्ग से स्कूल तक सड़क की मेटलिंग की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त ने एसडीएम को 15 दिनों में एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही, उन्होंने कूड़ा निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए।
इस अवसर पर एडीसी अभिषेक वर्मा, एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।