दशमेश रोटी बैंक ने निर्धन परिवारों को बाँटा निशुल्क राशन
नाहन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश अस्थान साहिब में दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से आज निधन जरूरतमंद गरीब परिवार को महीने भर का निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया गया है दीपावली त्यौहार के मध्य नजर दिए मोमबत्ती मिठाइयां एवं दीपावली का अन्य सामान भी गरीब लोगों को वितरित किया गया ।
समाज सेवा में अग्रणी दशमेश सेवा सोसायटी ने समाज के असहाय और निर्धन लोगों को दिवाली के मौके पर एक माह का मुक्त राशन वितरित किया। समिति के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दीपावली का पावन पर्व आ रहा है जिसको लेकर दशमेश रोटी बैंक ने निर्धन परिवारों को उनके त्योहार खुशनुमा हो उसके मध्यनजर दीपावली त्यौहार का भी सामान उपलब्ध करवाया है ।
उन्होंने कहा कि दिया मोमबत्ती मिठाइयां समेत अन्य सामान आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइड़ समेत अन्य खाद्य सामान उलपब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है प्रत्येक जरूरतमंद तक हर संभव मदद पहुंचाई जा सके । दशमेश रोटी बैंक पिछले 6 सालों से लगातार समाज सेवा में कार्य कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।