दून के आपदा प्रभावित साईं गांव को आधुनिक रूप में बसाया जाएगा : राम कुमार
सोलन, 24 जनवरी ( हि. स.) । प्रदेश में गत वर्ष बरसात में आई आपदा के कारण दून विधानसभा क्षेत्र के तहत साईं गांव में अत्याधिक नुकसान हुआ है और यहां के अनेक निवासियों के आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं।
‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साई में जनता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित साईं गांव को आधुनिक रूप में बसाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावितों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 4500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज जारी किया है। आवास निर्माण के लिए नियमानुसार भूमि और धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावितों को आवास निर्माण के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध करवाने के लिए कार्यवाही अमल में लाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने के साथ-साथ जन-जन के घर-द्वार पर पहुंच कर समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार रोज़गार एवं स्वरोज़गार सृजन पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में प्रदेश सरकार ने 4120 करोड़ रुपए के 227 निवेश प्रस्तावों को स्वीकृत किया है। इनमें 14149 युवाओं को रोज़गार प्राप्त होगा।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्ट अप योजना आरंभ की है। योजना के पहले चरण में 500 ई टैक्सी परमिट जारी किए जाएंगे। यह योजना पर्यावरण संरक्षण के साथ युवाओं को निश्चित आय सुनिश्चित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के इंतकाल इत्यादि राजस्व कार्य करवाने के लिए आयोजित की गई लोक अदालतों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। केवल बद्दी तहसील में ही प्रथम लोक अदालत में 701 इंतकाल किए गए।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में जल वितरण में भेद-भाव न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाए।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।