दिल्ली में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में पहाड़ी राज्यों के मुद्दे उठाएगा हिमाचल

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में 26 से 28 दिसंबर तक होने जा रहे मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्यों से जुड़े अहम मुद्दों को मजबूती से उठाएगा। इस सम्मेलन में हिमाचल की ओर से मुख्य सचिव संजय गुप्ता और अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश कंवर हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को ध्यान में रखकर आयोजित इस सम्मेलन में ह्यूमन कैपिटल, सुशासन, प्रशासनिक सुधार, नीति समन्वय और सतत विकास से जुड़ी पांच प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी, जबकि थिमेटिक मील के दौरान आयुष क्षेत्र पर भी विशेष मंथन प्रस्तावित है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाना, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करना और राज्यों की विशेष जरूरतों को राष्ट्रीय स्तर पर सामने रखना है।

पिछली बैठक में हिमाचल प्रदेश ने पहाड़ी और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अलग वित्तीय मानक तय करने, आपदा प्रबंधन और राहत पैकेज को अधिक व्यावहारिक व त्वरित बनाने, सड़क, पुल और हवाई संपर्क जैसे बुनियादी ढांचे के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता, वन संरक्षण कानूनों में व्यवहारिक लचीलापन तथा दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं को मजबूत करने जैसे मुद्दे उठाए थे। इस बार के सम्मेलन में इन मांगों पर हुई प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ नई नीतिगत पहलों पर भी चर्चा की जाएगी।

प्रदेश सरकार का फोकस रहेगा कि पहाड़ी राज्यों की विशेष चुनौतियों को राष्ट्रीय नीति निर्माण में शामिल किया जाए, ताकि विकास की प्रक्रिया में ये राज्य पीछे न रह जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story