पतली कुहल गांव में मारपीट से परेशान पत्नी ने कर दी पति की हत्या
कुल्लू, 12 मई (हि.स.)। थाना पतलीकुहल के एक माहिली गांव में पति की मारपीट और गृह क्लेश से परेशान महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि माहिली गांव में रह रहे व्यक्ति कीे पत्नी माहिली की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई है। इस सूचना पर पतलीकुहल पुलिस और डीएसपी क्षमादत शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की बारीकी से जांच पड़ताल की। जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि पति अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था। कल भी पति-पत्नी में झगड़ के दौरान पत्नी ने अपने पति के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक कुमार (40) पुत्र रतनलाल गांव गिलासी डाकघर दाभला तहसील घूमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मृतक ट्रैक्टर चालक था। मृतक की पत्नी निकिता (36) भी फ्रूट एसोसिएशन माहिली नगर में बतौर चौकीदार काम करती है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।