अर्की बाजार अग्निकांड में तीन की मौत, सात लापता

WhatsApp Channel Join Now
अर्की बाजार अग्निकांड में तीन की मौत, सात लापता


सोलन, 12 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अंतर्गत अर्की बाजार में बीती देर रात हुए अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हुई है। इस अग्निकांड में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत पहले ही हुई थी, जबकि बचाव दल द्वारा आग पर काबू पाने के बाद हुए बचाव कार्य में दो अन्य शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा सात लोग अभी लापता बताए गए हैं ।

प्रशासनिक अमला पुलिस दल व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग में जले भवनों का मलबा हटाकर उसमें दबे होने की आशंका के चलते लोगों की तलाश में जुटे हैं ।

देर रात करीब पौने तीन बजे जब सब लोग अपने घरों में सो रहे थे कि अचानक एक पुरानी इमारत में भीषण आग भड़क उठी । आग लगने का कारण गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है । लेकिन अभी प्रशासन लापता हुए लोगों की तलाश में जुटा है, जिस कारण आग लगने के सही कारणों बारे कुछ पुख्ता नहीं बताया गया है ।

इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अग्निकांड पर खेद व्यक्त करते हुए पीडित परिवारों के लिए फौरी तौर पर राहत प्रदान की है। अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में तेजी लाने और मलबे में दबे लोगों के जिंदा होने आशंका जताते हुए मलबा हटाने में तेजी लाने को कहा है । वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने भी सरकार से पीड़ित परिवारों तक राहत पहुंचाने की बात कही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

Share this story