सीपीआई (एम) का 13वाँ जिला सम्मेलन नाहन में संपन्न

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सीपीआई (एम) का 13वाँ जिला सम्मेलन 17 अक्टूबर को नाहन में शुरू हुआ और आज 18 अक्टूबर को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया।

सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार की नवउदारीकरण की आर्थिक नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी ने इन पूंजीवादी नीतियों को जनता की सार्वजनिक सेवाओं के समाप्त होने का कारण बताया, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है।

राज्य सचिवालय सदस्य डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन नीतियों के चलते सरकारें आर्थिक बदहाली, महंगाई, बेरोजगारी और भूखमरी जैसी समस्याओं की ओर जनता को धकेल रही हैं। सम्मेलन में विचारों का आदान-प्रदान किया गया और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story