उपभोक्ता बिजली के स्मार्ट मीटर लगवाने में करें सहयोग

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि उपमंडल में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने आ रहे कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की है।

सहायक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद विद्युत बोर्ड का कोई भी कर्मचारी हर महीने बिजली का बिल वितरित करने उपभोक्ताओं के घर नहीं जाएगा। सभी उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बिजली का बिल चेक करना होगा तथा उसकी अदायगी स्वयं ऑनलाइन माध्यम से या नजदीकी लोक मित्र केंद्र पर या विद्युत उपमंडल कार्यालय लंबलू में की जा सकती है।

सभी उपभोक्ताओं को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बिजली बिल से संबंधित संदेश (एसएमएस) नियमित रूप से प्राप्त होते रहेंगे। यदि किसी उपभोक्ता को बिजली बिल से संबंधित संदेश प्राप्त नहीं हो रहे हैं, तो वे विद्युत उपमंडल लंबलू में आकर अपना मोबाइल नंबर अपने उपभोक्ता खाते के साथ लिंक करवा सकते हैं, ताकि उन्हें प्रत्येक माह बिल की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।

सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से निर्धारित समय अवधि के भीतर अपने बिल का भुगतान करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में बिल का भुगतान न होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के अस्थायी रूप से काट दी जाएगी। कटी हुई बिजली आपूर्ति को पुनः चालू करवाने हेतु उपभोक्ता को लागू श्रेणी के अनुसार 250, 500, 1000 या 1500 रुपये की पुनः संयोजन शुल्क राशि उपमंडल कार्यालय में जमा करवानी होगी। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता विद्युत उपमंडल लंबलू के दूरभाष नंबर 01972-294400 पर संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story