पंडोह बायपास–टकोली परियोजना में भुगतान को लेकर ठेकेदारों का आक्रोश, शाहपुर्जी पलोंजी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
पंडोह बायपास–टकोली परियोजना में भुगतान को लेकर ठेकेदारों का आक्रोश, शाहपुर्जी पलोंजी को सौंपा ज्ञापन


मंडी, 12 जनवरी (हि.स.)। पंडोह बायपास टकोली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में कार्यरत ठेकेदारों ने अपनी लंबित भुगतान राशि और रिटेंशन मनी को लेकर चिंता जताई है। ठेकेदारों का कहना है कि परियोजना का कार्य, जो शाहपुर्जी पलोंजी कंपनी द्वारा एफ़्कोन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी को दिया गया था, अब लगभग पूर्ण हो चुका है और इसे शीघ्र ही शाहपुर्जी पलोंजी कंपनी को सौंपा जाना है, लेकिन इसके बावजूद ठेकेदारों का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है।

ठेकेदारों ने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक एफ़्कोन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी के अंतर्गत कार्य किया, परंतु कई ठेकेदारों की भुगतान राशि महीनों से लंबित है और अनेक ठेकेदारों को उनकी रिटेंशन मनी भी अब तक नहीं मिली है। इस स्थिति के कारण ठेकेदारों को भारी आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदारों का कहना है कि जबकि एफ़्कोन्स कंपनी द्वारा कार्य पूरा कर इसे शाहपुर्जी पलोंजी कंपनी को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है, वहीं ठेकेदारों के बकाया भुगतान की अनदेखी की जा रही है, जिससे उनमें रोष और असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में ठेकेदारों ने शाहपुर्जी पलोंजी कंपनी के टीम लीडर को एक लिखित ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र ही एफ़्कोन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी द्वारा बकाया भुगतान और रिटेंशन मनी का निपटारा नहीं किया गया, तो वे मजबूरन शाहपुर्जी पलोंजी के अंतर्गत चलने वाले आगामी कार्यों को रोकने का निर्णय लेने पर विवश होंगे। ऐसी स्थिति में परियोजना में किसी भी प्रकार की बाधा की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की होगी।

ठेकेदारों मे अनील ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, विजय कुमार, वरुण, तीर्थ राज, आनंद ठाकुर ने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया जाए, ताकि सभी ठेकेदारों का लंबित भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके और परियोजना से जुड़ा कार्य बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story