कंगना जीती तो जयराम ठाकुर का राजनीतिक कैरियर खत्म: कांग्रेस
शिमला,30 मई (हि.स.)। मंडी लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच चल रही जुबानी जंग से सुर्ख़ियों में हैं। यहां से भाजपा की कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान आया है। कांग्रेस ने कहा है कि मंडी से कंगना रनौत को जीत मिलने पर नेटक प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सियासी कैरियर खत्म हो जाएगा।
हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने गुरूवार को कहा कि मंडी सीट पर वैसे तो कंगना जितने वाली नहीं है अगर गलती से जीत गई तो जयराम ठाकुर का राजनीतिक कैरियर खत्म हो जाएगा। लिहाजा जयराम ठाकुर की आगे कुआं पीछे खाई वाली बात है।
उन्होंने कहा है कि अगर कंगना को जिताएंगे तो भी राजनीतिक कैरियर खत्म और अगर नहीं जीते तो भी कैरियर खत्म। अब मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को सोचना होगा कि उन्हें किसका कैरियर बनाना है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा वह पार्टी बन गई है जहां अपने से आगे निकलने की होड़ पर एक- दूसरे का राजनैतिक कैरियर बर्बाद किया जा रहा है। पीएम मोदी और अमित शाह ने अपनी पार्टी के उन नेताओं का कैरियर चौपट कर दिया है जो उनसे बेहतर काम करते थे। अब यह स्थिति हिमाचल में भी पैदा कर दी है। एक ओर जहां जेपी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष बनाकर धूमल खेमें समेत कई अन्य नेताओं का भविष्य बर्बाद किया तो अब लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बनी मंडी सीट पर भी वॉलीवुड अभिनेत्री को प्रत्याशी बनाकर जयराम ठाकुर का राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश रची है।
संजय अवस्थी का कहना है कि मंडी सीट पर एक तरफ कांग्रेस का वह मजबूत प्रत्याशी है जिनका पुरखों से राजनीति और प्रदेश की जनता के लिए भलाई करने का काम किया है। दूसरी तरफ भाजपा की वह प्रत्याशी है जिसे न तो राजनीति का पता है और न समझ, वह तो सिर्फ वॉलीवुड फिल्में कर सकती हैं। भाजपा ने उसे अपना प्रत्याशी बनाया है जिसने जयराम ठाकुर के पीएसओ को हेलीकॉप्टर से बाहर उतार दिया और अपना मेकअप करने के लिए अपना मेकअप आर्टिस्ट साथ ले गईं।
उन्होंने कहा कि कंगना हिमाचल में चुनाव लड़ने नहीं बल्कि फ़िल्म की शूटिंग करने आई हैं। अब उनकी फिल्म 4 जून को जनता रिलीज करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।