धर्मशाला रैली में हमीरपुर से दो हजार कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल

धर्मशाला रैली में हमीरपुर से दो हजार कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल
WhatsApp Channel Join Now
धर्मशाला रैली में हमीरपुर से दो हजार कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल


हमीरपुर, 08 दिसंबर (हि. स.)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 11 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित होने समारोह में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से 2000 कार्यकर्ता शामिल होंगे । हमीरपुर सदर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर जिला का दिल है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए हर हमीरपुर वासी का दिल प्यार से धड़कता है। इसलिए हमीरपुर जिला से 2000 कार्यकर्ता धर्मशाला के इस समारोह में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए हर क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की ड्यूटी आज की इस बैठक में लगाई गई।

उन्होंने बताया कि सरकार का 1 साल का कार्य बेमिसाल रहा है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी ने इस 1 साल के अंदर ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। प्रदेश सरकार ने कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी में से तीन गारंटीयों को 1 साल के भीतर पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें सबसे बड़ी गारंटी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली है। दूसरी गारंटी थी बेरोजगार नौजवान युवकों के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप शुरू करना जिसके प्रथम चरण में इ- टैक्सी ,ट्रक और बस के परमिट जारी करना और सब्सिडी देना और तीसरी गारंटी प्रत्येक विधानसभा में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने और साथ में मुख्यमंत्री की बड़ी सोच यह रही कि उन्होंने प्रत्येक सरकारी स्कूल को इंग्लिश माध्यम पहली कक्षा से ही कर दिया । इस तरह सरकार का यह 1 साल बेमिसाल रहा है जिसमें सुव्यवस्था बहाल हुई है।

हिंदुस्थान समाचार/विशाल/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story