नौ बागी विधायक भाजपा के लिए भस्मासुर साबित होंगे : प्रेम कौशल

नौ बागी विधायक भाजपा के लिए भस्मासुर साबित होंगे : प्रेम कौशल
WhatsApp Channel Join Now
नौ बागी विधायक भाजपा के लिए भस्मासुर साबित होंगे : प्रेम कौशल


हमीरपुर, 24 जून (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने वाले नौ विधायक भाजपा की कुंडली में ग्रहों की तरह बैठे हैं और यह भाजपा के लिए भस्मासुर साबित होंगे। यह बात हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सोमवार को कही ।

प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने हाल ही के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर मोहर लगाते हुए 6 में से चार सीटों पर जीत हासिल की हैं और अब प्रदेश में सरकार पूर्ण बहुमत से कम कर रही है।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के द्वारा की जा रही बयान बाजी उनकी बौखलाहट को दर्शाती है क्योंकि उनके नेतृत्व में आज तक जितने भी चुनाव हुए उसमें भारतीय जनता पार्टी को हार का ही सामना करना पड़ा है ।

कौशल ने कहा कि जिस तरह से बागी लोग एक पार्टी छोड़कर दूसरी में गए हैं वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। इस तरह का काम करने वालों के खिलाफ भाजपा के लोगों को भी आगे आकर पार्टी और लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि सीपीएस के मामले को लेकर जिस ढंग से आए दिन जयराम ठाकुर बयान दे रहे हैं उसे लेकर कोर्ट को संज्ञान लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल

/सुनील

Share this story