जयराम ठाकुर ने रची प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश: चंद्र कुमार

जयराम ठाकुर ने रची प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश: चंद्र कुमार
WhatsApp Channel Join Now
जयराम ठाकुर ने रची प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश: चंद्र कुमार


शिमला, 29 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा के अन्य नेता घर में लगी आग का जश्न मनाने में लगे हैं। जयराम ठाकुर बाग़ियों का स्वागत कर रहे हैं जबकि उनकी एंट्री से नाराज़ भाजपा नेताओं ने बग़ावत कर दी है।

मंत्री चंद्र कुमार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लालच में घर में लगी आग को अनदेखा कर रहे हैं। हिमाचल के लोग जयराम ठाकुर को सत्ता के लोभी के रूप में याद करेंगे। उन्होंने लालच में आकर ही एक चुनी हुई सरकार को गिराने की साज़िश रची।

चंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ही धन-बल का इस्तेमाल कर राज्य सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा, जोकि असफल हुआ है। प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं को उनके लालच का जवाब अवश्य देगी। प्रदेश की जनता अवसरवादी और धन-बल की राजनीति को किसी भी क़ीमत पर स्वीकार नहीं है।

चंद्र कुमार ने कहा कि बाग़ियों को टिकट देने से भाजपा की पूरी साज़िश जनता के सामने आ चुकी है। भाजपा ने बाग़ियों को महंगे फ़ाइव स्टार होटलों ने क्यों ठहराया, क्यों उन्हें चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की सैर कराई और क्यों एक महीने तक उन पर करोड़ों रुपये खर्च किए। आज बागी उस भाजपा के साथ खड़े हैं, जो युवा, महिला और हिमाचल विरोधी हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मात्र सवा साल के कार्यकाल में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को बहाल किया। महिलाओं, अनाथ बच्चों और समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई और उन्हें लागू किया। हिमाचल प्रदेश में 30 वर्ष में दूध खरीद मूल्य केवल 18 रुपये बढ़ा, जबकि वर्तमान राज्य सरकार ने गाय के दूध में 13 रुपये की ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य 45 रुपये किया, जबकि भैंस के दूध का ख़रीद मूल्य बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया। इसके साथ ही मनरेगा मज़दूरी में 60 रुपये की बढ़ोतरी की तथा प्राकृतिक खेती के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये तथा मक्की का रेट 30 रुपये तय किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story