भाजपा प्रत्याशी अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें : सेसराम आजाद
कुल्लू, 18 अप्रैल (हि. स.)। जनता के बीच पहुंचकर झूठ का प्रचार करना उचित नहीं। आज का मतदाता जागरूक है, उसे मालूम है कि सरकार उनके हितों के लिए क्या कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता से कह रहे कि अभी तक ओपीएस लागू नहीं किया गया है जबकि ओपीएस लागू किए हुए 6 माह का समय बीत चुका है। जिस कर्मचारी को 2000 रुपए की जगह 18 हजार रुपए मिल रहे हैं। यह बात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सेसराम आजाद ने पत्रकारों से कहे।
उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें। उनका पड़ा पप्पू छोटा पप्पू कहना ठीक नहीं। 4 जून का इंतजार करें जनता बता देगी कि अभद्र भाषा का परिणाम क्या होता है।
आजाद ने कहा कि यहां की जनता जानती है कि जो मंडी लोकसभा क्षेत्र से को कांग्रेस का प्रत्याशी है वह सशक्त होने के साथ सेवा भाव वाला है। काम करने का जज्बा रखता है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारा है।
आजाद ने कहा इतिहास गवाह है कि पार्टी चाहे कांग्रेस हो या फिर भाजपा हो, जिसने भी सेलिब्रिटी चुनावों में उतारें हैं वो जनता के बीच अच्छी छवि बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। हाल ही में उदाहरण के तौर पर फिल्म स्टार सन्नी दियोल को ही देख लो। हमारे प्रत्याशी ग्राउंड जीरो पर काम करने वाले हैं।
आजाद ने कहा भाजपा प्रत्याशी को यह तक मालूम नहीं कि देश का पहला प्रधानमंत्री कौन था, पंडित जवाहर लाल नेहरू या फिर सुभाष चंद्र बोस। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि देश 2014 में आजाद हुआ। प्रत्याशी को यह नहीं मालूम कि देश 1947 में आजाद हुआ था जिसके लिए हजारों वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानियों दी थी। ऐसा प्रचार ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा मंच से कह रही है कि मंडी की बेटी की अपमान सहन नहीं करेंगे। अरे भई बेटी चाहे मंडी की हो किन्नौर की हो लाहौल की हो चाहे कुल्लू की हो हम बेटीयों का सम्मान करते हैं लेकिन भाजपा राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस बात को करना बंद करे।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।