जन संकल्प सम्मेलन में कांग्रेस सरकार पेश करेगी तीन साल की उपलब्धियां: विनय कुमार

WhatsApp Channel Join Now
जन संकल्प सम्मेलन में कांग्रेस सरकार पेश करेगी तीन साल की उपलब्धियां: विनय कुमार


शिमला, 08 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि आपदा और आर्थिक तंगी के बावजूद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और जनकल्याण के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। उन्होंने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 11 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन में प्रदेश सरकार अपनी तीन साल की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को जनता के बीच प्रस्तुत करेगी। इस सम्मेलन में करीब 12 से 15 हजार लोग शामिल होने की संभावना है।

विनय कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां केंद्रीय नेतृत्व करेगा। इसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले तीन माह के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की पूरी कार्यकारिणी भी गठित कर दी जाएगी। इस कार्यकारिणी में वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ युवा कार्यकर्ताओं का जोश और ऊर्जा भी शामिल होगी।

विनय कुमार ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में आपदा और आर्थिक तंगी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन कार्य किए हैं। पार्टी द्वारा दी गई गारंटी को सरकार ने अपनाया है और पांच से छह गारंटी को पूरा किया जा चुका है। शेष गारंटियां अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से संगठन न होने के कारण कार्यकर्ता शांत थे। अब पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए वह कल से प्रदेश का दौरा शुरू करेंगे।

विनय कुमार ने बताया कि कांग्रेस में जल्द ही कई इकाइयों का गठन किया जाएगा और आगामी तीन महीनों में पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ आरोप लगा सकती है, जबकि आपदा राहत में उसका कोई योगदान नहीं रहा। प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद आपदा राहत कार्य किए, जबकि केंद्र से कोई मदद नहीं मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story