स्वार्थ की राजनीती कर अब जनता को गुमराह करने की कर रहे पूर्व विधायक : पुष्पेंद्र
हमीरपुर, 23 जून (हि. स.)। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ने जनता द्वारा दी गई जीत का अपमान किया है l ये बात हमीरपुर क्षेत्र से उपचुनाव प्रत्याशी डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा ने क्षेत्र के चिगाड़, बनाल, चलाड, अमरोह, कुहाल, सिहाल, बधियाना, छबोट, दरबेली, जठेड़ी, समाण, पोंटा, कमलाह सहित करीब दो दर्जन स्थानों पर नुक्कड़ जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक केवल अपने स्वार्थ के लिए राजनीती कर रहे है। उन्होंने स्थानीय जनता की भावनाओं की कोई कदर नहीं की है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता पर दोबारा से चुनाव डलवाने का काम किया है।
डॉ वर्मा ने कहा कि निर्दलीय विधायक ने यदि भाजपा का साथ देना था तो वे बिना त्याग पत्र के भी दे सकते थे, इसमें त्याग पत्र देने की जरूरत ही नहीं थी और फिर ये उपचुनाव भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि ऐसे में तो बिकाऊ और टिकाऊ क़ी बात ही सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो क्षेत्र की जनता आगे के लिए ऐसे लोंगो पर जरा भी विश्वास क्यों करेंगी। उन्होंने कहा कि अब ये कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री काम नहीं करते थे, जबकि हमीरपुर में करोड़ों के विकास कार्य वर्तमान में चले हुए है।
डॉ वर्मा ने कहा कि ये सब इसलिए बोला जा रहा है कि वास्तव में ये अब किस मुंह से जनता से वोट मांगेगे। हमीरपुर की जनता इसलिए बार मुख्यमंत्री क़े साथ है। किसी भी प्रदेश का कोई भी जिला अपना मुख्यमंत्री नहीं खोना चाहता है। मुख्यमंत्री भी ऐसा जिसने करोड़ों क़े विकास कार्य चला रखे हों। विकास कार्यों क़े अलावा महिलाओं को पंद्रह सौ देने की गारंटी एवं ओपी एस जैसी गारंटीओं को समय बद्ध पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता से आह्वान करते है कि अब ये लड़ाई धन बल एवं जनबल क़े बीच है इसलिए अब जनता ही न्याय दे।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।