बस और ट्रक की टक्कर के बाद हाईवे पर लगा जाम
शिमला, 7 नवंबर (हि.स.)। राज्य राजधानी के उपनगर टूटू में मंगलवार सुबह निजी बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। करीब 25 मिनट तक जाम में फंसे यात्रियों और वाहन चालकों को परेशान का सामना करना पड़ा।
पुलिस के मुताबिक नेशनल हाईवे पर सुबह करीब साढ़े सात बजे बस और ट्रक की भिड़ंत होने के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण करीब कुछ समय तक हाईवे बंद रहने से स्कूली बच्चों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे की जानकारी मिलते ही बालूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद ही सड़क पर यातायात बहाल हो सका। बालूगंज थाना प्रभारी के मुताबिक इस घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।