बर्फ़बारी को तरस रहे हिमाचल में कड़ाके की ठंड, लाहौल स्पीति में जमीं झीलें
शिमला, 19 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी का इंतज़ार और लम्बा होता जा रहा है। राज्य में एक सप्ताह तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग ने आगामी 25 जनवरी तक पूरे राज्य में मौसम के साफ रहने की सम्भावना जताई है। इस विंटर सीजन में प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बहुत कम बर्फबारी हुई है। पर्यटन स्थलों शिमला और मनाली में तो सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार हो रहा है। राज्य में बारिश-बर्फबारी न होने से शुष्क ठंड पड़ रही है। समूचा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है और कई जिलों का पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
राज्य के पांच शहरों का पारा गुरूवार की रात माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का कुकुमसेरी -12.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थल रहा। इसके अलावा समधो में न्यूनमत तापमान -6 डिग्री, कल्पा में -2.8 डिग्री और शिमला व नारकंडा में -0.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
अन्य शहरों के तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 3.2 डिग्री, सुंदरनगर व भंतर में 0.3 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, उना में 0.6 डिग्री, नाहन में 8.2 डिग्री, पालमपुर में 3 डिग्री, सोलन में 2.2 डिग्री, कांगड़ा में 3.6 डिग्री, मंडी में 0.6 डिग्री, चंबा में 3.1 डिग्री, डल्हौजी में 2.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4.8 डिग्री, कुफरी में 1.4 डिग्री, भरमौर में 1.5 डिग्री, सियोबाग में शून्य डिग्री, धौलाकूआं में 9 डिग्री, बरठीं में 6 डिग्री और सराहन में 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट आई है।
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में ठंड के कहर से झीलें, झरने व अन्य प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं। समुद्रतल से 3,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दीपकताल झील बर्फ में तबदील हो गई है। यह झील लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग से 43 किलोमीटर दूर स्थित है। इसी तरह लाहौल घाटी की चंद्रताल, सूरजताल, नीलकंठ समेत दूसरी झीलों का पानी भी जम गया है।
12,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित सिस्सू झील भी ठंड के प्रकोप से जम गई है। हालात यह हैं कि ठंड के कहर से लोगों के घरों में लगे 90 फीसदी से अधिक नल भी पूरी तरह से जम चुके हैं। पानी जमते ही वन्य जीव-जंतुओं की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन्हें प्यास बुझाने के लिए रिहायशी इलाकों के समीप नदी-नालों का रुख करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।