हिमाचल में ठंड का प्रकोप तेज, कोहरे का अलर्ट जारी
शिमला, 7 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना ने लोगों में उम्मीद जगा दी है। प्रदेश में बीते एक माह से सूखा पड़ा है और मौसम में किसी बड़े बदलाव का इंतजार हो रहा है। रविवार 7 दिसंबर को कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, जबकि ऊंचे क्षेत्रों में तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया।
प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति जिला के कुकुमसेरी में -5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि ताबो का तापमान -2.7 डिग्री रहा। लाहौल-स्पीति के बाद सबसे अधिक सर्दी का असर किन्नौर जिला के कल्पा में रही, जहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके अलावा कुल्लु जिला के भुंतर में 3.6 डिग्री, निचले जिला हमीरपुर में 4.0, मंडी में 4.1, सराहन में 4.6, बरमौर 5.0, पालमपुर 5.5, कसौली 10.5, नेरी 10.5, पांवटा साहिब 9.0, नारकंडा 3.9, बजुआरा 3.8, सोलन 3.2, मनाली 3.7, कांगड़ा 6.6, बिलासपुर 7.6, ऊना 5.6, नाहन 10.0, धर्मशाला 7.8, जुब्बड़हट्टी 8.2, शिमला 8.5, कुफरी 6.5 और सुंदरनगर 3.1 डिग्री, रिकांगपिओ में 2.6 और देहरा गोपीपुर में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि 8 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है, जबकि शेष प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में अगले तीन-चार दिनों में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है।
वहीं अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। प्रदेश में आज कई इलाकों में दिनभर धूप खिली रही, शिमला के कई हिस्सों में अच्छी धूप निकलने से ठंड से हल्की राहत मिली, लेकिन शाम ढलते ही ठिठुरन तेज हो गई।
मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को बिलासपुर के भाखड़ा बांध क्षेत्र और मंडी जिला के बल्ह घाटी में घने कोहरे का पीला अलर्ट जारी किया है और देर रात व सुबह के समय यात्रा में सतर्क रहने की सलाह दी है। 10 से 13 दिसंबर तक राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
बारिश-बर्फबारी के इंतजार में बैठे किसानों व बागवानों के लिए यह सिस्टम अहम माना जा रहा है क्योंकि लंबे सूखे से फसलों पर बुरा असर पड़ने लगा है और यदि अगले कुछ दिनों में प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया तो स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है। हिमाचल में फिलहाल मौसम में कड़ाके की सर्दी के साथ शुष्क ठंड का दौर जारी है और लोग आसमान की ओर उम्मीद भरी नजरें लगाए हैं कि जल्द ही पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछे और मैदानों में ठंडी बारिश राहत लेकर आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

