बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत डॉटर एम्पावरमेंट इनिशिएटिव पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत डॉटर एम्पावरमेंट इनिशिएटिव पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन


मंडी, 01 जनवरी (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में वर्ष 2025 के दौरान डॉटर एम्पावरमेंट इनिशिएटिव (देई) के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों, अभियानों और नवाचारों पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक का आज मंडी में उपायुक्त अपूर्व देवगन द्वारा औपचारिक रूप से विमोचन किया गया। इस प्रकाशन में बालिकाओं के सशक्तिकरण से जुड़े प्रयासों को समग्र रूप से संकलित किया गया है। विमोचन अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक जिले में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए निरंतर प्रयासों, नवाचारों और उपलब्धियों का सजीव दस्तावेज है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, खेलकूद तथा सामाजिक जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को चित्रों और संक्षिप्त विवरणों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जिससे जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों की स्पष्ट झलक मिलती है।

उन्होंने बताया कि डॉटर एम्पावरमेंट इनिशिएटिव का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व गुणों का विकास करना है, ताकि वे समाज में सशक्त और सम्मानजनक भूमिका निभा सकें। यह पहल न केवल बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, बल्कि समाज में लैंगिक समानता के प्रति सकारात्मक सोच को भी मजबूत करती है।

उपायुक्त ने आशा व्यक्त की कि यह कॉफी टेबल बुक भविष्य की योजनाओं और नीतिगत निर्णयों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी तथा अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story