मंगलवार से मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन के दो दिवसीय दौरे पर

मंगलवार से मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन के दो दिवसीय दौरे पर
WhatsApp Channel Join Now
मंगलवार से मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन के दो दिवसीय दौरे पर


शिमला, 08 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू नौ और 10 जनवरी को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 9 जनवरी को हैलीकॉप्टर के माध्यम से करीब 11ः50 बजे अमतर ग्राउंड पहुंचेंगे और तुरंत मनसाई के लिए रवाना हो जाएंगे। मनसाई में जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद वह सदोह में भी आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसके पश्चात दोपहर करीब सवा एक बजे वह धनेटा में डिग्री कालेज के नए ब्लॉक, वीडब्ल्यूएससी भवन और उठाऊ पेयजल योजना जनसूह की आधारशिला रखेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। रात को मुख्यमंत्री सेरा के विश्राम गृह में रुकेंगे।

10 जनवरी को ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सुबह करीब 11 बजे नादौन में नादौन शहर के लिए 24 घंटे पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद गगाल में जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह और जलाड़ी भडियारा में मॉडल कॅरियर एवं स्किलिंग सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री बलडूहक में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसी दिन दोपहर बाद वह नादौन के मिनी सचिवालय में भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निवारण करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story