मुख्यमंत्री बुधवार को बिझड़ी में सुनेंगे जनसमस्याएं: इंद्र दत्त लखनपाल

मुख्यमंत्री बुधवार को बिझड़ी में सुनेंगे जनसमस्याएं: इंद्र दत्त लखनपाल
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री बुधवार को बिझड़ी में सुनेंगे जनसमस्याएं: इंद्र दत्त लखनपाल


बिझड़ी के स्टेडियम में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

हमीरपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार 24 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिझड़ी-बड़सर रहेंगे। इस दौरान वे करोड़ों रुपये की योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री बिझड़ी के स्टेडियम में आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करेंगे। यह जानकारी विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने दी है।

मंगलवार को विधायक लखनपाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। लखनपाल ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ किया है। इसी कड़ी में बुधवार को बिझड़ी के स्टेडियम में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विधायक ने बताया कि एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू खड्ड पुल, बड़सर में एडीए कार्यालय भवन और नागरिक अस्पताल के आवासीय परिसर का उदघाटन करेंगे। वह बड़सर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए गोविंदसागर से उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन भी करेंगे। वहीं, उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण करके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story