अनुराग ठाकुर पहले ऊना से हमीरपुर पहुंचाएं रेल : मुख्यमंत्री सुखविंदर

अनुराग ठाकुर पहले ऊना से हमीरपुर पहुंचाएं रेल : मुख्यमंत्री सुखविंदर
WhatsApp Channel Join Now
अनुराग ठाकुर पहले ऊना से हमीरपुर पहुंचाएं रेल : मुख्यमंत्री सुखविंदर


हमीरपुर, 26 नवंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर ज़िला में प्रदेश सरकार द्वारा घोषित विशेष राहत पैकेज के तहत करोड़ों की राहत राशि वितरित करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर हल्ला बोल । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण में हो रही देरी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज कांग्रेस सरकार लेकर आई थी और सभी वित्तीय प्रबंधन भी कांग्रेस सरकार के द्वारा ही किया गया है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहले ऊना से हमीरपुर रेल पहुंच कर दिखाएं ।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा क्रेशर खोले जाने में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि यह प्रश्न केंद्रीय मंत्री को अपनी सरकार के समय पूछना चाहिए था । उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी क्रेशर भाजपा सरकार के समय खोले गए थे ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उन्हें क्रशर को खोलने की घोषणा की है जिनमें सभी दस्तावेज पूरे पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री को लगता है भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह इसकी बारे में उन्हें अवगत करवा सकते हैं ।

वही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद प्रदेश में भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। उन्होंने कहा कि हाई कमान के निर्देश अनुसार ही मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला लिया जाएगा ।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा नगर निगम चुनाव में विधायकों के मतदान करने मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई भी नया संशोधन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय ही वोटिंग एक्ट में ही इसका प्रावधान था। कांग्रेस ने कोई नया नहीं किया है। उन्होंने भाजपा को घूरते हुए कहा कि वह केवल जनता को ठगने का ही काम करती है ।

लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी के नाम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ही इस मुद्दे पर कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि सभी पार्टी चिन्ह पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील

Share this story