इस साल दिखेगा नीतिगत फैसलों का असर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार : सुक्खू

WhatsApp Channel Join Now
इस साल दिखेगा नीतिगत फैसलों का असर, युवाओं को मिलेंगे रोजगार : सुक्खू


शिमला, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला स्थित आवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार तीन साल पहले व्यवस्था परिवर्तन की सोच के साथ सत्ता में आई थी और इस दौरान आम जनता के हित में कई अहम नीतिगत बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन फैसलों का वास्तविक लाभ अब वर्ष 2026 से मिलना शुरू होगा।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश पर करीब 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां छोड़कर गई थी। इन गंभीर आर्थिक चुनौतियों के बावजूद वर्तमान सरकार ने हालात को संभाला और हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के हित में लिए गए फैसलों में यदि कोई नियम या कानून बाधा बनता है तो सरकार उन्हें बदलने से पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के फैसले आंवले की तरह हैं, जिनका स्वाद शुरुआत में कड़वा लगा, लेकिन वर्ष 2026 में इनका मीठा असर जनता को महसूस होने लगेगा।

मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ सरकार की नीति का जिक्र करते हुए कहा कि नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और नए साल में इस अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे और नशा कारोबार करने वालों की कमर तोड़ी जाएगी।

जलवायु परिवर्तन को लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 40 वर्षों से चली आ रही कुछ व्यवस्थाओं में कड़े और जरूरी बदलाव किए हैं, जिनका असर आने वाले समय में दिखाई देगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया है। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना और वर्ष 2032 तक इसे एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करना है।

इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए घोषित 1500 करोड़ रुपये की सहायता राशि नए साल में राज्य को प्राप्त होगी। वहीं नालागढ़ में सैनिक रेस्ट हाउस के पास हुए ब्लास्ट के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है और सभी तथ्यों के सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story