मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की


मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की


शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सांय हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की हैै। इस हमले में कई पर्यटकों की मृत्यु हुई और घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस हमले को कायरता करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, इस बेहद दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं। हम इस अमानवीय घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story