मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर दीपक जलाये

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर दीपक जलाये
WhatsApp Channel Join Now


मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर दीपक जलाये


शिमला, 22 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपने सरकारी आवास 'ओक ओवर' पर दीपक जलाकर अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके को उत्सव की तरह मनाया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और उनके मंगल की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के हैं और प्रत्येक भारतीय को इस अवसर को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर को चारों ओर एलईडी लाइटों से सजाया गया। इस अवसर पर एआईसीसी के प्रवक्ता चरण सिंह सापरा महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, प्रधान सलाहकार, मीडिया, नरेश चौहान, उप महापौर उमा कौशल नगर निगम के पार्षद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story