शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी : मुख्यमंत्री सुक्खू

शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी : मुख्यमंत्री सुक्खू
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी : मुख्यमंत्री सुक्खू




धर्मशाला, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य विनोद कुमार व कांग्रेस सदस्य चंद्रशेखर के अनुपूरक सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मपुर, कुटलैहड़ व नाचन विधानसभा क्षेत्रों में निर्माणाधीन अटल आदर्श विद्यालयों को पूरा किया जाएगा। इन स्कूलों को कैसे चलाना है, इस बारे जल्द ही वह शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इससे पहले, विनोद कुमार के मूल सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पूर्व सरकार के वक्त 15 अटल आदर्श विद्यालयों के लिए स्थानों का चयन हुआ। इनमें से तीन का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि तीनों विद्यालयों के निर्माण पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और करीब इतनी ही राशि और चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का पूंजीगत बजट ही 150 करोड़ रुपये का है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से इन तीनों स्कूलों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धन की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story