लार्सन एंड टूब्रो ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 3.5 करोड़ का याेगदान

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। लार्सन एंड टूब्रो ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 3.5 करोड़ रुपये की राशि दी है। बुधवार को लार्सन एंड टूब्रो के

एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें चेक सौंपा। इस योगदान के लिए मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कम्पनी को हिमाचल प्रदेश में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश को भविष्योन्मुखी तकनीकों के हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है, जिसके लिए हाइड्रोपावर, खाद्य प्रसंस्करण, डाटा स्टोरेज, सौर ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कम्पनी को इन क्षेत्रों में निवेश पर विचार करने और इन परियोजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सरकार की नई ऊर्जा नीति जिसमें 12, 18 और 30 प्रतिशत ऊर्जा रॉयल्टी और 40 वर्षों के बाद राज्य को ऊर्जा परियोजना वापस करने के प्रावधान के बारे में भी बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story