मुख्यमंत्री से मिले आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक, राज्य में बैंकिंग विकास पर की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री से मिले आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक, राज्य में बैंकिंग विकास पर की चर्चा


शिमला, 13 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने बैंकिंग क्षेत्र में हो रही प्रगति के साथ हिमाचल प्रदेश में वित्तीय साक्षरता और समावेशन में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई विभिन्न पहलों के बारे में चर्चा की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आरबीआई को देश के लिए उत्कृष्ट सेवाओं की 90वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने वित्तीय स्थिरता और आर्थिक विकास के लिए आरबीआई की अटूट प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आरबीआई की महत्वपूर्ण भूमिका है।

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक किशोर ने मुख्यमंत्री को राज्य में वित्तीय साक्षरता और समावेशन को बढ़ाने के लिए किए जा रहे आरबीआई के प्रयासों और नवीन पहल के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने आरबीआई की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर वित्तीय साक्षरता पर बैंक के राष्ट्रीय स्तर चलाए गए अभियान तथा शिमला में स्नातक विद्यार्थियों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बारे भी अवगत करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story