ईमानदारी और पारदर्शिता को आधार बनाएं अधिकारी : मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
ईमानदारी और पारदर्शिता को आधार बनाएं अधिकारी : मुख्यमंत्री


शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को हिमाचल प्रशासनिक सेवाएं (एचएएस) अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सुशासन राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसमें एचएएस अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस प्रतिनिधिमंडल में 2024 बैच के छह परिवीक्षाधीन और 2022, 2023 व 2024 बैच के 16 पदोन्नत अधिकारी शामिल थे, जो वर्तमान में डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दें और इनका लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं। उन्होंने विकास परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने और अनावश्यक देरी को खत्म करने की बात कही। साथ ही, प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाने पर बल दिया।

इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story