मुख्यमंत्री सुक्खू की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य, देर रात आईजीएमसी से मिली छुट्टी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सुक्खू की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य, देर रात आईजीएमसी से मिली छुट्टी


मुख्यमंत्री सुक्खू की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य, देर रात आईजीएमसी से मिली छुट्टी


शिमला, 25 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मेडिकल टैस्ट की रिपोर्ट्स सामान्य आई है और देर रात आईजीएमसी अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

दरअसल मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ गई थी। छाती में दर्द व सांस लेने में दिक्कत की वजह से करीब आठ बजे उन्हें सरकारी आवास ओकओवर से एम्बुलेंस से आईजीएमसी लाया गया था। आईजीएमसी के स्पेशल वार्ड के कमरा नम्बर-630 में मुख्यमंत्री को कुछ समय के लिए भर्ती किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। उनकी छाती का एक्सरे लिया गया। इसके अलावा ईको टैस्ट भी हुआ।

आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री के इन दोनों टैस्ट की रिपोर्ट सामान्य आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री को आईजीएमसी से डिस्चार्ज कर दिया गया और वे अपने सरकारी आवास ओक ओवर चले गए।

बता दें कि चार दिन पहले बीते शनिवार को भी तबीयत बिगड़ने पर मुख्यमंत्री को आईजीएमसी लाया गया था। तब डॉक्टरों ने उनके टेस्ट लिये थे, जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई थी। डॉक्टर ने उनका अल्ट्रासाउंड और अन्य रूटिंग के टेस्ट करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी और आराम करने की सलाह दी थी। इसके बाद से मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास में आराम कर रहे थे।

खराब चल रहे स्वास्थ्य की वजह से मुख्यमंत्री सुक्खू चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर भी नहीं जा पा रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बना रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story