मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की

WhatsApp Channel Join Now

कुल्लू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार देर शाम अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए सभी को उत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए आयाम स्थापित कर रहा है और इस वर्ष विशेष रूप से एम्बेसडर्ज मीट का सफल आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर और विधायक भुवनेश्वर गौड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है, और यह राज्य के लोगों और सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी है कि देव संस्कृति का संरक्षण किया जाए।

सांस्कृतिक संध्या के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने विधिवत रूप से कुल्लू की लोक परंपरा के अनुसार नृत्य 'लालड़ी' का शुभारंभ किया और इसमें भाग लिया। इसके बाद, उन्होंने ढालपुर मैदान पर विकासात्मक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर पार्श्व गायक नीरज श्रीधर की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया जबकि उज्बेकिस्तान के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक फ्यूजन पर आधारित कार्यक्रम ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story