डैमेज कंट्रोल करने लाहौल पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू
कुल्लू, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू डैमेज कंट्रोल करने लाहौल स्पीति पहुंचे। लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के बगावत करने के बाद कई नेताओं ने लाहौल से अपनी दावेदारी जता दी है। ऐसे में कांग्रेस की सरदर्दी बढ़ना स्वाभाविक है। मुख्यमंत्री सुक्खू रविवार को लाहौल पहुंचे।जहां कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका बड़ा ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने बारी बारी टिकट की दावेदारी जताने वालों से मुलाकात की। जिला परिषद की चेयरमैन अनुराधा राणा से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और इशारे इशारे में कहा कि अगले चुनावों तक लाहौल की सीट महिला आरक्षित होने वाली है। राणा इस समय कांग्रेस टिकट की प्रबल दावेदार है। यही नहीं मुख्यमंत्री ने करीब डेढ़ दर्जन टिकट के दावेदारों से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रत्याशी कोई भी आप सब ने सिर्फ हाथ को देखना है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक रहे रवि ठाकुर मेरे लाहौल दौरे के समय साथ साथ थे लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी से गद्दारी की है। लाहौल की जनता इन चुनावों में रवि ठाकुर को बताएगी कि गद्दारी करने का अंजाम क्या होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।