मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यटन दिवस की दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 27 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने समस्त प्रदेशवासियों को विश्व पर्यटन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

अपने एक एक्स सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की हर घाटी, हर पर्वत और हर झरना एक अनोखी प्राकृतिक सौंदर्य की कहानी कहता है। यहाँ की पवित्र धरा न केवल आध्यात्मिक शांति का केंद्र है बल्कि यह दुनियाभर के पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रस्तुत करती है।

उन्होंने आगे कहा कि प्राकृतिक सुंदरता तथा सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण हिमाचल प्रदेश में आप सभी पर्यटकों का सपरिवार हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story