मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी
Dec 22, 2025, 18:01 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
शिमला, 22 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने जिला चंबा के गांव रेटा की निवासी सीमा को कोलकाता में आयोजित विश्व स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। सीमा ने 25 हजार मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धाविका सीमा ने देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सीमा की यह उपलब्धि उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

