शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर: मुख्यमंत्री
शिमला, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को ऐसी घटनाओं की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में असामाजिक तत्वों की लोकार्पण पट्टिका को तोड़ने की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने और क्षतिग्रस्त पट्टिकाओं को पुनः स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के मामलों से सख्ती से निपटेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील /सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।