मुख्यमंत्री 30 नवंबर को सोलन के प्रवास पर

मुख्यमंत्री 30 नवंबर को सोलन के प्रवास पर
WhatsApp Channel Join Now


मुख्यमंत्री 30 नवंबर को सोलन के प्रवास पर


सोलन, 27 नवंबर ( हि. स.) । प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह का 30 नवंबर को सोलन का प्रवास प्रस्तावित है । मुख्यमंत्री अपने प्रस्तावित प्रवास के दौरान सोलन ज़िला के आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई राहत राशी के अनुरूप चैक वितरित करेंगे तथा सुखाश्रय योजना के लाभार्थी बच्चों को प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सम्भावित प्रवास के दृष्टिगत विभागों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने प्रस्तावित प्रवास के दौरान मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी वितरित करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के सफल प्रवास के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से विभाग वार जानकारी प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story