मुख्यमंत्री ने कुल्लू में किए 102 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now

कुल्लू, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार काे जिला कुल्लू के भुन्तर में 102 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भुन्तर में 4.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले डबल लेन भुन्तर पुल की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए तेगूबेहड़ में 2.98 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग, ट्रांजिट आवासों, और 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित एकीकृत पुनर्वास केंद्र भुन्तर के नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण किया।

बाढ़ नियंत्रण और सुरक्षा कार्यों की घोषणा

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष के अंतर्गत कुल्लू की तहसील पिरडी में राफ्टिंग केंद्र के निकट 3.63 करोड़ रुपये से बाढ़ नियंत्रण कार्यों, लोअर शास्त्री नगर से बदाह, कुल्लू में 6 करोड़ रुपये से तटबंध सुरक्षा कार्यों, और तहसील भुन्तर में पार्वती नदी के बाएं किनारे पर 7.97 करोड़ रुपये से उठाऊ सिंचाई योजना के निर्माण की आधारशिला रखी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने गौ सदन के तिब्बती स्कूल से कुल्लू के एमसी क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर 8.53 करोड़ रुपये से बाढ़ नियंत्रण कार्यों का भी उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने भुन्तर पुल के निकट पार्वती नदी और ब्यास नदी के संगम स्थल के पास 8.14 करोड़ रुपये के बाढ़ नियंत्रण कार्यों का भूमि पूजन किया।

जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत भुन्तर के लिए 22 करोड़ रुपये से पेयजल आपूर्ति योजना के विस्तार कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने नाबार्ड के अंतर्गत ब्यास नदी से 16 टंकी, फाती खराहल में शालधारा के लिए 9.62 करोड़ रुपये से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना और 2.55 करोड़ रुपये से उठाऊ सिंचाई योजना न्योली-थरमाहन का भी उद्घाटन किया।

इन विकासात्मक योजनाओं से कुल्लू क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story