मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी मैडम भीकाजी रुस्तम कामा जी की जयंती किया नमन
शिमला, 24 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने महान स्वतंत्रता सेनानी मैडम भीमकाजी रुस्तम काम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया है।
मुख्यमंत्री सुख्खू एक एक्स सन्देश में कहा है कि भीकाजी कामा जी ने निर्वासन की कठिन परिस्थितियों में भी भारतीय प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर देश की आज़ादी के लिए अदम्य साहस के साथ अद्वितीय योगदान दिया। अपने क्रांतिकारी विचारों से न सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाई बल्कि साहित्य और विचारों के माध्यम से देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका त्याग, समर्पण और साहस हम सभी के लिए अनंत प्रेरणा का स्रोत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।