कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपचुनावों पर चर्चा

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपचुनावों पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपचुनावों पर चर्चा


कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपचुनावों पर चर्चा


शिमला, 12 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तीन प्रस्ताव पारित किए गए। साढ़े तीन घण्टे तक चली इस बैठक में तीन विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई।

कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रभावशाली नेतृत्व की सराहना की और विश्वास जताया कि आगामी उपचुनावों में पार्टी सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में विजय हासिल करेगी। बैठक में हाल ही में छः विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में चार सीटें जीतने के लिए प्रदेश के लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इस जीत के फलस्वरूप विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है।

बैठक के दौरान सभी विधायकों ने कहा कि यह जीत डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान कांग्रेस सरकार की नीतियों व योजनाओं की सफलता का प्रमाण है। इसके अतिरिक्त जानकारी दी गई कि वर्ष 2019 में आयोजित लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में हुए 27.53 प्रतिशत मतदान के मुकाबले इस बार हुए लोकसभा चुनाव में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 41.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

कांग्रेस विधायक दल ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा द्वारा चलाए गए ऑप्रेशन लोटस तथा अन्य दांव पेचों की निंदा की। सभी विधायकों ने ऐसे प्रयासों को विफल करने और राजनीतिक मर्यादा को बनाए रखने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल भविष्य में भी भाजपा द्वारा राजनैतिक साजिश के खिलाफ लड़ने के लिए संगठित व तैयार हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्रीगण तथा विधायकगण भी बैठक में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story